कासगंज: जनता की समस्याओं व शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिये जनपद के समस्त थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया ,पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमें क्षेत्र में जाकर प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर 15 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन, प्रशासन जनता की समस्याओं व शिकायतों को त्वरित गति से निस्तारित करने के लिये वचनबद्व है। हर माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस में क्षेत्रीय जनता द्वारा अपने भूमि विवाद, आपसी विवाद, पैमायश, बंटवारा, उत्पीड़न, मारपीट, सरकारी या निजी भूमि व सम्पत्ति पर अवैध कब्जा, मेंड़बंदी, महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा आदि समस्त समस्याओं, शिकायतों को प्रस्तुत कर निस्तारण कराया जा सकता है।
सहावर में थाना समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी सहावर रितु सिरोही, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी तथा पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
————-