कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने विकास खण्ड सोरों क्षेत्र में स्थित गंगा जी के लहरा घाट पर पहुंच कर महाशिवरात्रि की कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये काॅवड़ सबंधी व्यवस्थाओ को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखा जाये, यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न रहे।
कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये व्यापक व्यवस्थायें की जायें, स्नान के लिये गंगा नदी के किनारे बांस बल्ली, बेरीकेटिंग, चेंजिंग रूम एवं अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिये सुरक्षा बल के साथ ही प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था रहे। काॅवड़ भरने के लिये आने वाले श्रद्धालुओं के लिये पेयजल, शौचालय, वाहनों की पार्किंग एवं यातायात संचालन के लिये समुचित व्यवस्थायें बनायी रखी जायें।
————–