कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने संयुक्त रूप से आगामी दिनों में होने वाले त्यौहार होली व शबे बरात को शांतिपूर्वक ढंग से मनाये जाने के उद्देश्य से प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारों पर पूर्ण सतर्कता बरती जाये। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें। निर्धारित मार्गों से ही शोभा यात्रा, जुलूस आदि निकाले जायें। जिन स्थानों पर होलिका दहन की अनुमति दी गई है, उन्हीं स्थानों पर नियत समय पर ही होलिका दहन कराया जाये। चैक कर लें कि कहीं होलिका दहन का स्थान विवादित न हो।

त्यौहारों पर शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिये निगरानी समिति एवं शांति समिति की बैठकें करा लें। जहॉ निगरानी समिति गठित नहीं है वहॉ गठित करा ली जायें शोभा यात्राओं के रूट चिन्हित कर बैरीकेटिंग आदि कराकर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाये। मार्गों पर कहीं विद्युत तार लटके हुये न हों। यदि कहीं हैं तो तत्काल उन्हें ठीक करा लिया जाये। त्यौहारों पर साफ सफाई, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति तथा सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किये जायें। समस्त एसडीएम, सीओ एवं थाना प्रभारी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिये अपने अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। होली रंगो का त्यौहार है, उसे प्रेम पूर्वक मनाया जाये। ध्यान रखें कि किसी के ऊपर कीचड़, रसायनिक रंग एवं पानी के भरे गुब्बारे आदि न फेंके जायें। कहीं पर भी अवैध शराब आदि की बिक्री न होने पाये, इसके लिये छापामार कार्यवाही करायी जाये। सार्वजनिक रूप से लोगों द्वारा शस्त्र प्रदर्शन भी ना होने पाये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को त्यौहार पर चिकित्सा व्यवस्था ठीक बनाये रखने के निर्देश दिये गये, जिसमें एम्बुलेंस आदि की पहले से जॉच करा ली जाये, चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगा ली जाये। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखी जाये। खाद्, पदार्थो की समय-समय पर जॉच करायी जाये और सैम्पलिंग करायी जाये।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक थाना क्षेत्र की गतिविधियों एवं होलिका दहन व शबे बरात पर होने वाली गतिविधियों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निदेश दिये।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, सीएमओ, डीपीआरओ, अधिशाषी अभियंता विद्युत, लोनिवि, समस्त एसडीएम, सीओ, थाना प्रभारी एवं सम्बंधित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *