कासगंज: शासन की मंशा के अनुसार जनता की समस्याओं व शिकायतों को सुनकर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के लिये माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने थाना समाधान दिवस पर थाना सहावर एवं थाना पटियाली में पहुंच कर जनता की समस्याओं व शिकायतों को गंभीरता से सुना तथा अधीनस्थों को प्राप्त प्रार्थना पत्रों के शीघ्र एवं गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि एवं राजस्व सम्बंधी प्रकरण पुलिस और राजस्व विभाग आपसी समन्वय बनाकर निस्तारित करें। भूमि विवाद, आपसी विवाद, बंटवारा, उत्पीड़न, मेंड़बंदी, जबरन अवैध कब्जा, पैमायश आदि के प्रकरणों में पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर जाकर समस्याओं व शिकायतों का प्रभावी निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिससे पीड़ितों को त्वरित गति से न्याय मिल सके। कोई भी प्रार्थना पत्र लम्वित न रखा जाये। प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की जानकारी शिकायत कर्ताओं को भी फोन द्वारा उपलब्ध कराकर उन्हें अवश्य संतुष्ट किया जाये।
थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ थाना सहावर में अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सहावर, सीओ, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। थाना पटियाली में उपजिलाधिकारी पटियाली, सीओ तथा थाना प्रभारी एवं पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
———–
सहावर में आज मैरिज होम में होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम
कासगंज: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद के विकास खण्ड अमांपुर एवं विकास खण्ड सहावर के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र की गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार आज 26 फरवरी 2023 की शुभ तिथि में सहावर के मोहनपुर रोड स्थित लौंग लखन मैरिज होम, रानी अवंतीबाई नगर में कराया जायेगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने बताया कि सहावर में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विकास खण्ड अमांपुर एवं विकास खण्ड सहावर के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र की गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 71 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रत्येक जोड़े के विवाह पर सरकार द्वारा 51 हजार रू0 की धनराशि व्यय की जायेगी।
———–