कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने तहसील कासगंज में स्थित 132 केवी विद्युत गृह भिटौना तथा निर्माणाधीन पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने विद्युत कर्मियों की हड़ताल के दृष्टिगत विद्युत गृह भिटौना का गहन निरीक्षण करते हुये विद्युत आपूर्ति व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लिया और सख्त निर्देश दिये कि किसी भी दशा में विद्युत उपभोक्ताओं को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिये।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पुलिस लाइन के निरीक्षण में निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर निर्माण कार्यदायी संस्था के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा करना सुनिश्चित करें। कार्य में धीमी गति होने पर कोई भी रिवाइज एस्टीमेट शासन को नहीं भेजा जायेगा। जिसके लिये निर्माण कार्यदायी संस्था स्वयं जिम्मेदार होगी।
————