कासगंज: नकलविहीन व शुचिता पूर्ण तरीके से सम्पन्न करायें परीक्षा-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने आज जनपद में 04 परीक्षा केन्द्रों जीजीआईसी, बीएवी इंटर कालेज, एसकेएम इंटर कालेज तथा श्रीगणेश इंटर कालेज कासगंज पर हो रही बीएड प्रवेश परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस परीक्षा में 1938 परीक्षार्थी परीक्षा दें रहे थे पहली पाली प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक हुई।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बीएड प्रवेश परीक्षा के परीक्षा केन्द्र श्रीगणेश इंटर कालेज व राजकीय बालिका इन्टर कालेज पहुॅच कर केन्द्रों की व्यवस्थओं का जायजा लिया व सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी को भी देखा।

जिलाधिकारी ने पाया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात हैं, साथ सचल दल द्वारा परीक्षा पर पूरी नजर रखी जा रही है। कन्ट्रोल रूम से सभी परीक्षा केन्द्रों पर भी निगरानी की जा रही है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि परीक्षार्थियों को किसी प्राकर की असुविधा न हो , परीक्षा केन्द्रों पर एम्बूलेंस एवं मेडीकल टीम उपलब्ध रहे। परीक्षा पूर्ण रूप से नकलविहीन और शुचिता पूर्ण सम्पन्न करायी जायें


—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *