कासगंज: कोविड-19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुषील घुले ने आज मामों स्थित जिला अस्पताल पहुंच कर आइसोलेषन वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये खानपान और उपचार व समय से चैकअप व्यवस्था, चिकित्सकों, पैरामेडीकल स्टाफ, नर्सों की उपलब्धता एवं सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। सभी व्यवस्थायें पूर्ण रूप से दुरूस्त रखने के निर्देष दिये।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत जनपद न्यायालय पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा कर्मियों को मास्क, सैनेटाइजर एवं सोषल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देष दिये।
तत्पष्चात कासगंज नगर का भ्रमण करते हुये मौहल्लों, बस्तियों तथा मार्केट में मास्क व सोषल डिस्टेंसिंग के अनुपालन का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में प्रवासी मजदूरों/व्यक्तियों के निरंतर आने से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। प्रवासियों को स्वयं संक्रमण से बचने और दूसरों को भी बचाने के लिये होम क्वारेन्टाइन का पालन करना अनिवार्य है। बाहर से आने वाले लोगों पर सतर्क नजर रखें और इसकी सूचना तुरंत जिला कन्ट्रोल रूम को दें। प्रवासी व्यक्ति 21 दिन तक घर पर ही रहें। बाहर न निकलें। मास्क या गमछा अवष्य प्रयोग करें। सभी नियमों और सोषल डिस्टेंसिंग का अवष्य पालन करें। पूर्ण जागरूक और सतर्क होकर नियमों का पालन करें और जनपद को कोरोना वायरस से बचाने में शासन, प्रषासन का पूर्ण सहयोग करें।