सहावर पहुंच कर थाने का भी किया निरीक्षण तत्काल निस्तारण के दिये निर्देश।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के साथ सहावर पहुंच कर थाना समाधान दिवस का निरीक्षण किया। पीड़ितों की समस्याओं, शिकायतों को गंभीरता से सुना तथा उनके त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिये तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुये कहा कि प्राप्त समस्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक ढंग से किया जाये। इसमेें कोई लापरवाही न बरती जाये। आपसी विवाद, अवैध कब्जा, प्रताड़ना, महिला उत्पीड़न, भूमि विवाद, पैमायश, अवैध पट्टा कब्जा, सरकारी भूमि व सम्पत्ति पर अवैध कब्जा, घरेलू विवाद तथा अन्य विवादों के त्वरित निस्तारण के लिये क्षेत्र में तुरंत मौके पर टीमें भेजें और पीड़ितों को मौके पर ही न्याय दिलायें। सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटवायें और विवाद निपटायें। जिलाधिकारी ने जनता को जागरूक करते हुये कहा कि दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिये यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें। यह आपकी सुरक्षा और जीवन के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनशिकायतों के स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण कराने के उद्देश्य से माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जनसामान्य से अनुरोध है कि थाना समाधान दिवस में आकर अपनी समस्याओं, शिकायतों का निस्तारण कराकर लाभ उठा सकते हैं।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ थाना सहावर का निरीक्षण किया। अभिलेखों, रजिस्टरों तथा पत्रावलियों के अंकन के सम्बंध में आवश्यक पूंछताछ की। थाना परिसर में बड़ी संख्या में स्टाक में रखे गये दो पहिया वाहनों के नियमानुसार शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर तहसीलदार व सीओ सहावर, थाना प्रभारी तथा राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
—————-