कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने शनिवार को कोतवाली कासगंज पहुंच कर थाना समाधान दिवस का निरीक्षण किया तथा जनसुनवाई की।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर गत थाना समाधान दिवसों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। अभिलेखों, रजिस्टरों तथा पत्रावलियों के अंकन के सम्बंध में आवश्यक पूंछताछ करते हुयेे जिलाधिकारी ने कहा कि थाने पर आने वाले समस्त पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और उनका शीघ्रता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कर पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित न्याय दिलायें। किसी भी प्रकरण को लटकायें नहीं। भूमि विवाद, आपसी विवाद, महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, अवैध कब्जा, मारपीट, उत्पीड़न, मेंड़बंदी जैसे सभी मामलों में तत्काल टीमें गठित कर मौके पर भेजें और समस्याओं तथा विवादों का तुरंत निराकरण करायें। जिससे विवाद आगे न बढ़ें।
इस अवसर थाना प्रभारी कासगंज तथा पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
————–
