कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने धनतेरस एवं दीपावली के दृष्टिगत कासगंज नगर में भ्रमण कर शांति एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया। कासगंज के सोरों गेट से लेकर नदरई गेट तक तथा लक्ष्मीगंज आदि क्षेत्रों में घूम कर जिलाधिकारी ने त्यौहारों पर की गई व्यवस्थाओं को परखा।
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान सम्बंधितों को निर्देश दिये कि त्यौहारों पर जनसामान्य को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करते रहें, जिससे पुरूषों, महिलाओं एवं बच्चों को त्यौहार की खरीददारी में कहीं दिक्कत न हो। मुख्य मार्गों, सरकुलर रोड आदि पर वाहनों के आवागमन की सुचारू व्यवस्था रखी जाये। वाहन और रोडवेज बसें आदि सड़क पर आड़ी तिरछी न खड़ी हों। किसी भी मार्ग पर जाम की स्थिति न होने पाये। कासगंज एवं सभी नगरीय क्षेत्रों में नियमित साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाये। विद्युत व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न न होने पाये।
तत्पश्चात जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने कोतवाली सोरों पहुंच कर थाना समाधान दिवस में पीड़ितों की समस्या, शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके शीघ्र निस्तारण के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस की टीम को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों के प्रकरणों का मौके पर जाकर तत्काल निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
———–