कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने धनतेरस एवं विजय का प्रतीक दीपावली पर्व पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रकाश पर्व दीपावली को सभी लोग शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मिलजुल कर मनायें। प्रकाश एवं खुशियों का यह महापर्व सभी के जीवन को नई ऊर्जा, प्रकाश, स्फूर्ति, आरोग्य एवं समृद्वि से आलोकित करे। यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्वि लेकर आये।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दीपावली पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की पर्याप्त व्यवस्थायें की गई हैं। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यदि कहीं कोई व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करता है तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा।
———–