बदायूँ शिखर
कासगंज: जिले के नोडल अधिकारी/आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री जी0एस0प्रियदर्षी ने
कलेक्ट्रेट सभागार में, जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सुषील घुले एवं अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कोविड-19 के नियंत्रण व उपचार एवं संचारी रोगों की रोकथाम, स्वच्छता एवं सेनेटाइजेषन, शुद्व पेयजल की उपलब्धता, षिक्षा एवं बाढ़ नियंत्रण आदि बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुये कहा कि जिला अस्पताल और क्वारेन्टाइन सेन्टरों में साफ सफाई एवं कोरोना मरीजों के उपचार, रहन सहन, खानपान आदि व्यवस्थाओं में सुधार लायें। जिले में कराये जा रहे कोरोना सेम्पिलिंग कार्य में और तेजी लायें। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना मरीजों को होम आइसोलेषन और चिन्हित होटलों में पे-आइसोलेषन की सुविधा प्रदान करें।
संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु जिले में प्रभावी ढंग से स्वच्छता अभियान चलाया जाये। सामु0 शौचालय व अन्य निर्माण कार्य एवं स्वच्छता कार्य मौके पर भी दिखना चाहिये। सुनिष्चित करें कि सभी तैनात सफाई कर्मी पूर्ण मनोयोग से कार्य करें और अपनी ड्यूटी अच्छे ढंग से निभायें। गौषालाओं में जलभराव और कीचड़ व गंदगी न रहे। मौसमपुर तबालपुर में गौषाला का खराब रास्ता मनरेगा से ठीक करायें।
मण्डलायुक्त श्री प्रियदर्षी ने कहा कि हाल ही में भिटौना पर विद्युत लाइनमैन की हुई मौत की तीन दिन के अन्दर जांच कराकर जिम्मेदारी तय करें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देष दिये जो लाइनमैन लाइन ठीक करने जाये, पहले रजिस्टर पर नाम और विवरण दर्ज कर स्वयं लाइन बंद करेगा। लाइन ठीक होने के बाद स्वयं लाइन चालू करेगा। ध्यान रखें कि किसी भी दषा में इस बीच दूसरा कोई भी व्यक्ति लाइन चालू नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों के भवन/कमरे जर्जर हैं, उन्हंे तुड़वाकर हटवा दें। जिन विद्यालयों में जलभराव की समस्या है, उसका शीघ्र निस्तारण करें। जिससे स्कूल खुलने पर बच्चों की पढ़ाई न रूके। संभावित बाढ़ नियंत्रण के लिये बाढ़ रोधक कार्य पूरे कर लिये जायें। नावों, ट्रेक्टरों तथा बाढ़ राहत केन्द्रों हेतु टैण्टेज, खाद्यान्न व आवष्यकतानुसार अन्य सभी व्यवस्थायें कर ली जाये। आकस्मिक स्थिति के लिये ड्रोन कैमरों की व्यवस्था रखी जाये। जलस्तर पर निगरानी रखने के लिये नियंत्रण कक्ष संचालित रहें।
जिलाधिकारी ने बताया कि यहां लगातार टेस्टिंग होने से कोरोना पाॅजेटिव केस निकल रहे हैं। आपात स्थिति हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय में 500 गद्दों की अतिरिक्त व्यवस्था कर ली गई है। पे-आइसोलेषन हेतु होटल चिन्हित कर लिये गये हैं। संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु जिले के सबसे गन्दे गांव चिन्हित कराकर उनमें मनरेगा से कार्य कराया जायेगा। सीएमओ डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव ने जिले में कोविड-19 के तहत की जा रही कार्यवाही, आइसोलेषन वार्ड, कोरोन्टाइन सेण्टरों की व्यवस्थाओं एवं प्रतिदिन सेम्पिल कलेक्षन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, एडीएम एके0 श्रीवास्तव, एएसपी आदित्य वर्मा, पीडी डीआरडीए, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ, बीएसए, अधिषाषी अभियंता सिंचाई, जलनिगम, एसडीएम कासगंज सहित समस्त सम्बन्घित अधिकारी उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त श्री प्रियदर्षी ने बैठक के पष्चात नौरथा क्वारेन्टाइन सेन्टर का मौके पर आकस्मिक निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को व्यवस्थाओं में बेहतर सुधार लाने के आवष्यक दिषा निर्देष दिये।
