कासगंज: बैंकें उद्यमियों को नियमानुसार प्राथमिकता से ऋण वितरित करें-मुख्य विकास अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जनपद को औद्योगिक विकास के मार्ग पर तेजी से अग्रसर करने के लिये उद्यमियों को और बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराई जायें। उनकी समस्याओं, शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करें। बैंकें उद्यमियों को अपना उद्योग स्थापित करने या संचालन के लिये नियमानुसार प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध कराकर सरकारी योजनाओं के संचालन में पूर्ण सहयोग करें।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना में उद्यमियों को ऋण वितरण की स्थिति अच्छी न होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने एलडीएम एवं सम्बंधित बैंकर्स से कहा कि ऋण वितरण कार्य में तेजी लायें और
समय से लक्ष्य पूर्ण करते हुये उद्यमियों को शीघ्र ऋण वितरण करना सुनिश्चित करें। ऋण आवेदन को रिजेक्ट न करें। यदि कोई कमी है तो विभाग और आवेदनकर्ता से समन्वय बनाकर उसे दूर करा लें। जिससे पात्रों को योजनाओं का लाभ मिल सके। जिन विभागों में निवेश मित्र योजना के अंतर्गत एनओसी पेंडिंग हैं, उन्हें शीघ्रता से निस्तारित कर दें।
स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में मात्र एक काउण्टर पर सरकारी धन जमा करने की व्यवस्था पर उद्यमियों ने बताया कि लम्बी लाइनें लगानी पड़ती हैं। एलडीएम बलिंदर सिंह ने बताया कि शीघ्र ही केनरा बैंक में भी सरकारी धन जमा करने की व्यवस्था करा दी जायेगी।
बैठक में सभी बिन्दुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया।
बैठक में उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार, एलडीएम, अधिशाषी अभियंता विद्युत, लोक निर्माण विभाग, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, सहा0 सेवायोजन अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी, बैंक प्रबंधक एवं उद्यमी गण उपस्थित रहे।
——————–