कासगंज: उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निस्तारण : -जिलाधिकारी

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जनपद को औद्योगिक विकास के मार्ग पर तेजी से अग्रसर करने के लिये उद्यमियों को और बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराई जायें।

उनकी समस्याओं, शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करें। बैंकें उद्यमियों को अपना उद्योग स्थापित करने या संचालन के लिये नियमानुसार प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध कराकर सरकारी योजनाओं के संचालन में पूर्ण सहयोग करें।

आद्यौगिक आस्थान कासगंज में पानी की निकासी की समस्या के समाधान हेतु उद्यमी प्रदीप माहेश्वरी द्वारा स्वयं के संसाधनो से नाला बनवाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि लेखपाल आदि के माध्यम से भूमि का चिन्हाकन करवा लें और एक कमेटी बनाकर नाला निर्माण करवायें।

बैठक में उद्यमियों द्वारा इण्डस्ट्रीज लगाने हेतु भूमि उपलब्ध कराने, छोटे व्यापारियों की समस्याआंे के निराकरण हेतु तहसील स्तर पर व्यापार बंधु की बैठक करवाने, औद्योगिक आस्थान में विद्युत ट्रीपिंग की समस्या का निस्तारण कराने तथा मिनी औद्योगिक आस्थान गंजडुण्डवारा व सुजावलपुर में साफ सफाई हेतु जिलाधिकारी से निवेदन किया। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया तथा डीपीआरओ को निर्देशित किया की कि सफाई कर्मी लगाकर परिसर की नियमित सफाई कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा माह फरवरी 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन प्रस्तावित है। जिसमें जनपद कासगंज को 500 करोड़ रू0 पूंजी निवेश कराये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिस हेतु उद्यमी गणों द्वारा 195 करोड़ का पूॅजी निवेश करने का आशवासन दिया है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि निवेश करने वाले उद्यमियों को सम्माानित किया जाये, जिससे अन्य उद्यमीगण भी प्रेरणा लें। साथ ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का प्रचार-प्रसार कराया जाये। जिलाधिकारी ने समस्त उद्यमियों से अपेक्षा की कि अधिक से अधिक पूंजी निवेश कर आयोजन को सफल बनायें।

बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना में उद्यमियों को ऋण स्वीकृत तो हुये हैं लेकिन उनका वितरण सुस्त है जिस पर वितरण भी त्वरित गति से कराये जाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे, मुख्य विकास अधिकारी सचिन, उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार, एलडीएम, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी, बैंक प्रबंधक एवं उद्यमी गण उपस्थित रहे।

——————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *