बदायूं शिखर
कासगंज: जनपद न्यायाधीष श्रीमती ज्योत्सना शर्मा, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुषील घुले ने जिला कारागार पहुंच कर औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लेकर आवष्यक दिषा निर्देष दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि कानून व्यवस्था एवं कोविड-19 के दृष्टिगत कारागार के अन्दर समस्त बैरकों में सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दिया जाये। समस्त व्यवस्थायें चैकस रखी जायें। सीसीटीवी कैमरे चालू रखें। मास्क, हैण्डवाष व सोषल डिस्टेंस का ध्यान रखंे। बन्दियों के खानपान आदि व्यवस्था पर पूरी नजर रखी जाये।
