कासगंज : जिलाधिकारी महोदया कासगंज द्वारा शुरू किए गए वीडियो मेकिंग कम्पटीशन में कासगंज वासियों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया । उक्त कम्पटीशन में जनपद वासियों द्वारा 25 जनवरी 22 तक कुल 2850
वीडियो भेजे गए। जिसमे नियम व शर्तों को पूर्ण करने वाले सभी वीडिओ को जिला निर्वाचन कार्यालय कासगंज के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया गया जिन्हें जनपद वासियो द्वारा शेयर और लाइक किया गया ।जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा शुरू किये गये इस कम्पटीशन की लोगो के द्वारा बहुत प्रशंसा की जा रही हैं और लोगो द्वारा अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर किया जा रहा हैं I यह प्रयोग लोगो को जागरूक करने के साथ साथ अपने साथ उन्हें जोड़ भी रहा हैं I इस कम्पटीशन की ख़ास बात यह है की इसमें किसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति अपना विडियो बनाकर भेज सकता था I जनपद वासियों द्वारा अलग अलग थीम पर नृत्य , गीत व स्लोगन के वीडियोज भेजे गए हैं इस कार्यक्रम की सराहना का यह भी कारण हैं की पहली बार आम जनता को भी पूर्ण रूप से लोगो को जागरूक करने हेतु जोड़ा गया हैं I
कई ऐसे वीडिओज़ जो कि बने तो बहुत अच्छे थे किंतु वह दी गयी नियम व शर्तों को पूर्ण न कर रहे थे उन्हें भी आगे सोशल मीडिया में शेयर किया जाएगा
