कासगंज: जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रत्नेश कश्यप की अध्यक्षता में, कार्यालय सभागार में जिला पंचायत कासगंज की बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिला पंचायत कासगंज की कार्ययोजना वर्ष 2022-23 को अन्तिम रूप दिया गया। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत का वर्ष 2021-22 का संशोधित बजट तथा 2022-23 का मूल बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। सदन द्वारा जिला पंचायत का वर्ष 2022-23 का मूल बजट 16 करोड 15 लाख का पारित किया गया है, जिसमे 14 करोड़ निर्माण/विकास कार्याे पर तथा 1 करोड की जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो में लाइट लगाने की योजना को अन्तिम रूप दिया गया।
मा0 अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यगणों का शॉल भेंट कर अभिनन्दन किया गया। बैठक में मा0 विधायक अमापुर हरीओम वर्मा व विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा जिला पंचायत को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा देते हुए सभी सदस्यों को सहयोग प्रदान किये जाने पर आभार व्यक्त किया गया। बैठक का संचालन उज्जवल अम्बेश अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र के अलावा सदस्यगण अभय कुमार यादव, आराम सिंह, शाहरूख खान, श्री कमल सिंह, अवनीश कुमार, श्री हरिओम वर्मा, जितेन्द्र कुमार, सचिन कुमार, विकास यादव, देवेन्द्र सिंह, शिवानी उर्फ शर्मावती, सितारा कश्यप, सोनूवाला, पूनम शाक्य, भावना राजपूत, हेमलता एवं श्रीमती सीदेवी व विधायक पटियाली के प्रतिनिधि और ब्लॉक प्रमुख सिढपुरा व अमॉपुर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *