कासगंज: मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती रत्नेश कश्यप की अध्यक्षता में जिला पंचायत कासगंज की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि सदन द्वारा सर्वसम्मति से की गयी। जिला पंचायत सदन द्वारा वर्श 2022-23 का पुनरीक्षित बजट 1912.48 लाख रूपये का सर्वसम्मति से गहन विचार-विमर्ष उपरान्त पारित किया गया।

अपर मुख्य अधिकारी द्वारा 06 उपविधियों पषु मेले ,पषु पैंठ, प्रदर्षनी, औद्योगिक प्रदर्षिनी उपविधि, चिमनी ईट भट्टा, टाइल्स अनुज्ञा पत्र व चूने की भट्टीयों की उपविधि, संचालित बाजारों/दुकानों की उपविधि, प्रयोगार्थ, संग्रह केन्द्रों, उत्पादन, बिक्री केन्द्रों की उपविधि, दूरसंचार एवं अन्य प्रकार के टावरों को नियन्त्रित एवं विनियमित की उपविधि तथा बनने वाले सभी प्रकार के भवनों के नक्सों एवं निर्माण को नियन्त्रित एवं विनियमित की उपविधि, की सदन में विस्तृत जानकारी तथा सदस्यों की जिज्ञासाओं का समाधान सदन में किया गया। इसके अतिरिक्त 02 नई उपविधियों ग्रामीण क्षेत्र में ठेकेदारी के कार्यों को नियन्त्रित एवं विनियमित करने सम्बन्धी उपविधिया एवं विज्ञापन पट्ट, क्यास, दीवाल, प्रचार तथा अन्य प्रचार कार्य को विनियमित एवं नियन्त्रित करने सम्बन्धी उपविधियों का प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा गया, जो सदन द्वारा गहन चर्चा के उपरान्त पारित किया गया।

विधायक सदर श्री देवेन्द्र राजपूत द्वारा जिला पंचायत मीटिंग हॉल में साउण्ड सिस्टम लगवाये जाने एंव कार्यालय में साउण्ड प्रूफ जनरेटर की आपूर्ति किये जाने सम्बन्धी सुझाव को सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया।

बैठक का संचालन उज्जवल अम्बेष, अपर मुख्य अधिकारी द्वारा किया गया, मुख्य विकास अधिकारी श्री सचिन द्वारा सभी सदस्यों की समस्याओं का निराकरण में सहयोग प्रदान किये जाने क आष्वासन सदन को दिया। बोर्ड बैठक में जिला पंचायत के 16 सदस्य तथा ब्लॉक प्रमुख कासगंज, अमांपुर एवं सिढ़पुरा तथा अमॉपुर विधायक के प्रतिनिधि व पटियाली विधायक के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

—————

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *