कासगंज (सू0वि0)।  जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला पंचायत, चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता तथा विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक पटियाली ममतेश शाक्य तथा जिला पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम बैठक में तत्कालीन अध्यक्ष स्व0 वसु यादव को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित की गई। बैठक में जिला पंचायत द्वारा वर्ष 2021-22 के लिये 19 करोड़ 20 लाख, 48 हजार रू0 का अपना वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया। जिसे सदन द्वारा पारित कर दिया गया। जनपद कासगंज की 20951 लाख रू0 की जिला योजना वर्ष 2021-22 को सदन द्वारा अनुमोदित किया गया। इसके अतिरिक्त मनरेगा योजना के अंतर्गत जनपद कासगंज में 3190320 मानव दिवस सृजन पर 10687.57 लाख रू0 व्यय का प्राविधान है, जिसे अनुमोदित किया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में जिला पंचायत को राज्य वित्त आयोग एवं केन्द्रीय वित्त आयोग से प्राप्त होने वाले अनुदान के सापेक्ष कार्ययोजना को अन्तिम रूप दिया गया।

आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पंचायत चुनाव हेतु अदेय प्रमाण पत्र का शुल्क सदस्य ग्राम पंचायत हेतु 300 रू0, क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम प्रधान हेतु 500 रू0 तथा सदस्य जिला पंचायत हेतु 1000 रू0 एवं सदस्य लोकसभा व विधानसभा हेतु 1500 रू0 रखे जाने का प्रस्ताव पारित हुआ।

जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये कि जो भी निर्माण कार्य किये जायें पूर्ण मानक और गुणवत्ता के साथ पूर्ण होना चाहिये। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। जो निर्माण कार्य मानक और गुणवत्ता के साथ नहीं किये जायेंगे तो उन्हें श्रमदान घोषित कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जो सड़कें अवशेष रह गई हैं, उन्हें वरीयता के क्रम में पूर्ण करायें। जल निकासी हेतु नालों तथा सड़कों  के निर्माण हेतु प्रस्ताव ले लिये जायें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उज्जवल अम्बेश तथा जिला पंचायत सदस्यगण एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *