कासगंज (सू0वि0)। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा जिला पंचायत सदस्यों के सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु  अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव को निर्वाचन अधिकारी तथा सुमित कुमार चैहान जिला कृषि अधिकारी, एसपी सिंह सहायक अभियंता लोनिवि कासगंज तथा विजय कुमार शुक्ला डिप्टी आरएमओ को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है। उपजिलाधिकारी न्यायिक कासगंज रमाकांत वर्मा को आरक्षित रखा गया है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री सिंह द्वारा उक्त आदेश जारी करते हुये निर्देशित किया गया है कि नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने से मतगणना की समाप्ति तक प्रतिदिन समस्त सूचनायें जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत) के माध्यम से वेबसाइट पर अपलोड कराते हुये मुझे अवगत करायें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *