कासगंज: जनपद की सांस्कृतिक विरासत को संजोने व संवारने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु शीघ्र तैयार करें जिलाधिकारी

जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद कासगंज की प्रथम बैठक विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा तथा जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप की उपस्थिति एवं जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद कासगंज की धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को संजोने व संवारने एवं जनपद में पर्यटन की संभावनाओं को खोजने के लिये सभी मिलजुल कर प्रयास करें। ऐसे महत्वपूर्ण स्थलों के सौंदर्यकरण एवं विकास के लिये बैठक में प्राप्त प्रस्तावों की कार्ययोजना, पर्यटन विभाग अपनी कार्यदायी संस्था के सहयोग से शीघ्र तैयार कराकर उपलब्ध करादें। जिसे शासन को प्रेषित किया जायेगा।

प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं सम्पूर्ण प्रदेश में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को खोजने, अन्वेषित किये जाने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक जनपद में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद का गठन किया गया है। जनपद कासगंज में भी उक्त परिषद का गठन हो चुका है। जिसकी आज प्रथम बैठक में सदस्यों द्वारा प्रस्ताव लिये गये।

बैठक में सदस्यों द्वारा जनपद कासगंज मंे ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये ग्रामीण पर्यटन हेतु दरियागंज झील एवं दरियावगंज को पर्यटन गांव के रूप में विकसित करने, नदरई झाल के पुल का सौंदर्यकरण, गेस्ट हाउस, टूरिस्ट फैसिलेशन सेंटर बनाने, सोरों में ऑडीटोरियम, सोरों में अवशेष घाटों का निर्माण, ग्राम ब्रह्मपुरी में भद्रकाली का मंदिर, बाबा बालकदास परिसर के आसपास बाउण्ड्रीवाल व सौंदर्यकरण सहित अनेकों सुझाव दिये गये।

बैठक में ब्लाक प्रमुख कासगंज यशवीर सिंह, सांसद प्रतिनिधि डीएस लोधी, बॉबी कश्यप, मुख्य विकास अधिकारी सचिन, डीपीआरओ देवेन्द्र सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, उपायुक्त उद्योग, ईओ कासगंज सहित जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

———-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *