कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा द्वारा अष्टमी एवं रामनवमी के अवसर पर 29 व 30 मार्च 2023 को प्रमुख शक्तिपीठ मन्दिरों में मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार प्रसार तथा जनसामान्य को इससे जोड़ते हुये अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन जनपद के सभी 10 नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्रों के देवी मंदिरों में कराया जा रहा है। इन देवी मन्दिरों/शक्ति पीठों पर आयोजनों में मां दुर्गा की महिमा के अनुरूप स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुये मंदिर परिसरों में साफ सफाई, पेयजल, सुरक्षा, ध्वनि, प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्थायें कराई गई हैं।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा जनपद वासियों को चैत्र नवपरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें देते हुये उनके सुख शांति की मंगल कामना की। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि विधान के साथ पूजा की जाती है। वैदिक तथा पुराणों में चैत्र नवरात्रि को विशेष महत्व दिया गया है। इसे आत्म शुद्वि तथा मुक्ति का आधार माना गया है। चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा का पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और हमारे चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

नगर परिषद कासगंज क्षेत्र के श्री चामुण्डा माता महारानी मन्दिर तरौरा में, नगर पालिका परिषद सोरों क्षेत्र के श्री बटुकनाथ मंदिर में, नगर पालिका परिषद गंजडुण्डवारा के रेलवे रोड स्थित मंदिर में, नगर पंचायत क्षेत्र अमांपुर के रामजानकी मंदिर शास्त्री नगर में, सिढ़पुरा के संकट मोचन हनुमान गढ़ी मन्दिर मौहल्ला इन्दिरा नगर में, बिलराम के मौहल्ला मण्डी बिलराम में, मोहनपुर के माता गमा मन्दिर अमांपुर चौराहा पर, सहावर के बड़ी माता मन्दिर गंजरोड पर तथा नगर पंचायत क्षेत्र पटियाली के हनुमान गढ़ी मंदिर नरदोली बाईपास रोड पटियाली पर स्थित देवी मंदिर में अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन विभिन्न कलाकारों के माध्यम से कराया जा रहा है।

————-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *