कासगंज (सू0वि0) मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र की अध्यक्षता में 03 फरवरी 2021 को सायं 4 बजे, विकास भवन सभागार में जिला योजना संरचना वर्ष 2021-22 के प्रस्तुत प्रस्तावों पर चर्चा हेतु बैठक का आयोजन किया जायेगा।
समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने विभाग के जिला योजना से सम्बन्धित प्रेषित प्रस्तावों के साथ बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
———–
सम्पूर्ण समाधान दिवस 02 फरवरी को, डीएम कासगंज में
कासगंज (सू0वि0) जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार 02 फरवरी 2021 को तहसील कासगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
तहसील सहावर एवं पटियाली में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।