कासगंज (सू0वि0) मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र की अध्यक्षता में 03 फरवरी 2021 को सायं 4 बजे, विकास भवन सभागार में जिला योजना संरचना वर्ष 2021-22 के प्रस्तुत प्रस्तावों पर चर्चा हेतु बैठक का आयोजन किया जायेगा।
समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने विभाग के जिला योजना से सम्बन्धित प्रेषित प्रस्तावों के साथ बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
सिंचाई बन्धु की बैठक 09 फरवरी को
कासगंज (सू0वि0) अधिशासी अभियंता सिंचाई द्वारा अवगत कराया गया है कि सिंचाई बन्धु जनपद कासगंज की मासिक बैठक 09 फरवरी 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे, तहसील सभागार कासगंज में आयोजित की जायेगी।
यू0के0 गार्डन में दो दिवसीय कृषि मेले का आयोजन
कासगंज (सू0वि0) उद्यान विभाग कासगंज द्वारा 03 व 04 फरवरी 2021 को दो दीवसीय कृषक गोष्ठी/मेले का आयोजन अमांपुर रोड स्थित यू0के0 गार्डन में किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि मेले में प्रथम दिवस में वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को तकनीकी जानकारी प्रदान की जायेगी तथा द्वितीय दिवस में कृषकों को औद्यानिक प्रक्षेत्रों का भ्रमण कराया जायेगा। उन्होने किसान भाईयों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मेले में प्रतिभाग कर लाभान्वित हों।