कासगंज: जनपद में नगरीय निकायांे के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए अनारक्षित वर्ग महिला, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछडा वर्ग से एक एक सदस्य को निर्वाचित किया जाना है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा उत्तर प्रदेश जिला योजना समिति नियमावली 2008 के नियम 4 के अधीन प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त निर्वाचन के लिए एतद्द्वारा सार्वजनिक नोटिस जारी करते हुये कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। 17 जून 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष, कलेक्ट्रेट कासगंज में नाम निर्देशन पत्र जमा किये जा सकते हैं। अपरान्ह 4 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जायेगी।
यदि कोई उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापस लेना चाहता है, तो 21 जून 2023 को पूर्वाहृन 11 बजे से अपराहृन 3 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर नाम वापस ले सकता है। यदि मतदान आवश्यक हो, तो 25 जून 2023 को प्रातः 8 बजे से अपराहृन 3 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 25 जून 2023 को ही अपराहृन 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक कराई जायेगी।