कासगंज: जिला विकास अधिकारी संजय कुमार ने विकास खण्ड सोरों के ग्र्राम जरैथा पहुंच कर उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय मंे निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन का वितरण कराया जा रहा था। जिला विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक ने विद्यालय के बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन ग्रहण कर भोजन की गुणवत्ता को चैक किया। मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार और पर्याप्त मात्रा में छात्र छात्राओं को दिया जा रहा था। इसमें किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली। विद्यालय में पेयजल सुविधा के लिये बोरिंग का कार्य कराया जा रहा था।
जिला विकास अधिकारी द्वारा प्रेरणा एप के आधार पर किये गये एकल विद्यालय के निरीक्षण में समस्त व्यवस्थायें संतोषजनक पाई गईं। इस अवसर पर शिक्षक एवं समस्त छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
————–