जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बना कर कार्य करें अधिकारी-सांसद
कासगंज: ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर नजर रखने एवं कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में भारत सरकार द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, ग्रामीण कौशल एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री शहरी/ग्रामीण आवास, स्वच्छ भारत मिशन शहरी/ग्रामीण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे-मील, उज्जवला योजना, फसल बीमा योजना, डिजीटल इण्डिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित समस्त केन्द्रीय योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।
सांसद ने कहा कि सभी अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें और व्यवहारिकता के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करें एवं सभी पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा कर सरकार की मंशा को पूरा करें। मा0 सांसद ने कहा कि बूढ़ी गंगा नदी में पानी पहुंचाने हेतु सर्वे कराया जाये। यदि उसे नहरों से जोड़ा जा सकता है तो जोड़कर पानी से परिपूर्ण किया जाये। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनरेगा से 75 नये तालाब का निर्माण कराया जाये तथा पूर्व मंें बने हुये तालाबों की सफाई कराई जाये और यह प्रयास करें कि यह कार्य बरसात से पूर्व पूर्ण करा लिया जाये। गांवों में जल निकासी का पानी भी तालाबों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाये। ब्लाक पटियाली क्षेत्र के सिढ़पुरा से नरदौली एवं बहोरा से नरदौली मार्ग का अनुरक्षण कार्य जुगेन्द्र सिंह एण्ड कम्पनी द्वारा नहीं कराये जाने के कारण मुख्य अभियंता द्वारा फर्म को डिबार कर दिया गया। सांसद जी ने कहा कि दोषी फर्म के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाये। समीक्षा में पाया गया कि आयुष्मान भारत में प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत अभी भी 30.66 प्रतिशत ऐसे लाभार्थी परिवार हैं, जिनका गोल्डन कार्ड नहीं बना है। सांसद जी ने कहा कि ऐसा क्यों है। सभी लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड तेजी से बनवाये जायें।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जनपद के 02 लाख, 10 हजार कृषकों को किसान सम्मान निधि प्राप्त हो रही है। आरईडी के द्वारा 13 सड़कों का निर्माण कराया गया है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर घर जल योजना के क्रियान्वन हेतु 391 ग्राम पंचायतों में से 346 ग्राम पंचायतों में योजना हेतु भूमि प्राप्त हो चुकी है, 45 ग्रामों में भूमि प्राप्त करने के प्रयास जारी हैं, 199 नग डीपीआर स्वीकृत कर राज्य पेयजल मिशन को भेजे जा चुके हैं, 65 नलकूपों का कार्य पूर्ण हो गया है। वर्ष 2024 तक कार्य पूर्ण होना है।
विद्युत विभाग द्वारा अधिक धनराशि के बिल वसूली की शिकायतों पर विधायक सदर ने मुर्गी पालन केन्द्र का साढ़े तीन लाख रू0 का बिल भेजने पर नाराजगी व्यक्त की। विधायक अमांपुर ने कहा कि सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार ही नलकूपों के कनेक्शनों से रियायती बिल लिया जाये। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिये गये कि 15 दिन के अंदर व्यवस्थाओं में सुधार लाकर अवगत करायें। बिलराम और सहावर में डूडा द्वारा शहरी आवास आवंटन में अनियमितताओं की शिकायतों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिये अपर जिलाधिकारी से कहा गया। ग्रामीण क्षेत्रों में बने शौचालयों का उपयोग बढ़ाने के लिये स्वच्छता ग्रहीयों के माध्यम से जन जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिये गये। बैठक के अंत में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने धन्यवाद देते हुये सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायतों का शीघ्र निस्तारण कराया जायेगा।
बैठक में विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, विधायक पटियाली नादिरा सुलतान, एमएलसी मानवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी तथा समिति के सभी सदस्य एवं जनप्रतिनिधिगण, संयुक्त विकास आयुक्त सर्वेश चंद्र यादव, पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव सहित सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।