जनप्रतिनिधियों को दें प्रत्येक योजना की जानकारी साथ ही अधिकारी समन्वय बना कर करें कार्य -सांसद

पूर्ण सड़को का कराया जायें लोकार्पण-सांसद

कासगंज: ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर नजर रखने एवं कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सांसद श्री राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में भारत सरकार द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, ग्रामीण कौशल एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री शहरी/ग्रामीण आवास, स्वच्छ भारत मिशन शहरी/ग्रामीण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे-मील, फसल बीमा योजना सहित समस्त केन्द्रीय योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।

 

सांसद जी ने कहा कि सभी अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी जाये और व्यवहारिकता के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करें एवं सभी पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा कर सरकार की मंशा को पूरा करें। आरईडी व लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी जा रही सड़कों की समीक्षा करते हुये सांसद जी ने कहा कि जो सड़के बनकर तैयार हो चुकी हैं उनकी सूची बना ली जाये और उनका लोकार्पण अवश्य कराया जाये। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना के लिये निर्देशित किया गया कि जिन परियोजनाओं में टेस्टिंग का कार्य हो चुका है उनकी रोडो को ठीक करवा दिया जाये तथा गड्ढे भरवाये जायें।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा करते हुये सांसद जी ने पाया कि फेज टू में 7778 व्यक्तिगत शौचालयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिस हेतु लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर रहे है फिर उस आवेदन का सत्यापन भी कराया जा रहा है। लेकिन सत्यापन में किसी विकास खण्ड में ज्यादा पात्र पाये जा रहे हैं और किसी विकास खण्ड में बहुत कम पात्र पाये जा रहे हैं, इस पर सांसद जी ने कहा कि उक्त सत्यापन का पुनः सत्यापन कराया जाये।

विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा अवगत कराया गया कि बाईपास के पुल की आस-पास की रोड दब गयी है, जिस पर अधीशासी अभियंता लोनिवि ने बताया कि सेतु निगम द्वारा काली नदी के पुल के दोनो ओर एप्रोच लैब नहीं बनायी है इसलिये ऐसा हो रहा है जिस पर सांसद जी ने दोनो विभाग के अभियंताओं को समन्वय बनाकर समस्या का निदान करने के निर्देश प्रदान किये।

विधायक सदर द्वारा सांसद जी को बताया गया कि श्रम विभाग द्वारा एक प्राइवेट आयोजन में 500 साइकिलों का वितरण कराया गया है जिसकी न तो किसी जनप्रतिनिधि को जानकारी दी गयी है और ना ही किसी जनप्रतिनिधि को बुलाया गया है। इस पर सांसद जी ने निर्देश दिये किस पात्रता के आधार पर साइकिल वितरण किया गया है और किनको किया गया है उसकी सूची मॅगवायी जाये साथ ही घटना की जॉच कराकर कार्यवाही अमल में लायी जाये।

सांसद जी ने समीक्षा में पाया कि आयुष्मान भारत में प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत जनपद की स्थिति टॉप 10 में है लेकिन सांसद जी ने स्थिति को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिये। मा0 सांसद को बताया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनरेगा से 119 अमृत सरोवरों पर कार्य चालू है और 80 अमृत सरोवरों पर 15 अगस्त पर ध्वजारोहण भी कराया गया है।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जनपद में हुये विशेष कार्यो की जानकारी देते हुये बताया कि ग्राम बरौना में जमीन के कटान को रोकने के लिये सिंचाई विभाग की तीनो डिविजन की टीम काम कर ही है और बैग आदि लगाकर कटान को रोक दिया गया है। अभी तक कोई जन या पशु हानि नहीं हुई है। जिलाधिकारी ने बताया कि फरीदनगर में नवनिर्मित स्पोट्स स्टेडियम को हैण्ड ओवर ले लिया गया है और वहॉ कोच की भी नियुक्ति करा दी गयी है, अब वहॉ आस-पास के बच्चों ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। संयुक्त जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा शुरू हो गयी है। जनपद एटा से भूअभिलेखों का रिकार्ड मॅगवा लिया गया है और उसे यहॉ रिकार्ड रूम में रखवाया जा रहा हैै। जनपद में नदरई चौराहे का बीस लाख रू0 से सौन्दर्याीकरण का कार्य कराया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त रेलवे से एनओसी लेकर मानपुर नगरिया के 35 ग्रामों में जो विद्युत संबंधी समस्या थी उसका भी निदान कराया जा रहा है। उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जानकारी में लायी गयी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जायेगा।

बैठक में विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, एमएलसी मानवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी तथा समिति के सभी सदस्य एवं जनप्रतिनिधिगण,, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव सहित सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

————-

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *