कासगंज: जनप्रतिनिधियों से समन्वय बना कर कार्य करें अधिकारी -सांसद

ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर नजर रखने एवं कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सांसद श्री राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में भारत सरकार द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, ग्रामीण कौशल एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री शहरी/ग्रामीण आवास, स्वच्छ भारत मिशन शहरी/ग्रामीण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे-मील, फसल बीमा योजना सहित समस्त केन्द्रीय योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।

सांसद जी ने कहा कि सभी अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर शिकायतों को दूर कर कार्य करें। योजनाओं और क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवश्य दी जाये। जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान कर पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा कर सरकार की मंशा को पूरा करें। आरईडी व लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी जा रही सड़कों की समीक्षा करते हुये संासद जी ने कहा कि जो सड़कें बन गई हैं या गड्ढामुक्त हो गई हैं उनका क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को जानकारी देकर अवलोकन भी करा दिया जाये। जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के अंतर्गत खोदी गई सड़कों को शीघ्रता से ठीक भी कराया जाये, जिससे जनता को परेशानी न हो। डेंगू की रोकथाम के लिये नियमित एण्टीलार्वा का छिड़काव और फोगिंग कराने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही की जाये।

बैठक में विधायक गणों द्वारा विद्युत विभाग द्वारा मीटर न लगाने, अधिक राशि के बिल भेजने तथा जनता के खिलाफ अनावश्यक उत्पीड़न कार्यवाही करने की शिकायतों पर नाराज होते हुये सांसद जी ने कहा कि जनता का गलत ढंग से उत्पीड़न न किया जाये। जिलाधिकारी से परमीशन लेने के बाद ही कार्यवाही करें। आपूर्ति विभाग द्वारा डीलरों को कम राशन आवंटन तथा डीलर की दुकान तक राशन न पहुंचाने पर सांसद जी ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में और तेजी लाई जाये।

बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि जिले में आधार सीडिंग का काफी अच्छा चल रहा है। स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तकें शतप्रतिशत वितरित हो चुकी हैं। ड्रेस जूता मोजों के लिये 1,54,215 बच्चों के खातों में धनराशि भेज कर 89.88 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। विद्यालयों के कायाकल्प में जनपद कासगंज प्रदेश में दूसरे स्थान पर है।

बैठक में विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी तथा समिति के सभी सदस्य एवं जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकार, डीसी मनरेगा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *