कासगंज: जनपद न्यायालय में स्थायी लोक अदालत कासगंज के उपयोगार्थ एवं प्रचार प्रसार हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा फ्लैक्स तथा पैम्पलेट क्रय/छपवाये जाने हेतु विभिन्न पंजीकृत फर्मों से कुटेशन आमंत्रित किये गये हैं।
अध्यक्ष क्रय समिति/तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश गगन कुमार भारती ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि इच्छुक पंजीकृत फर्म/विक्रेता न्यायिक अधिष्ठान कासगंज के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कासगंज के कार्यालय में अपनी फर्म का कुटेशन बंद लिफाफे में पंजीकृत डाक से या स्वयं 26 जुलाई 2023 को अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। कुटेशन 26 जुलाई 2023 को ही अपरान्ह 4ः45 बजे क्रय समिति जनपद न्यायालय कासगंज के समक्ष खोले जायेंगे। विस्तृत जानकारी के लिये उक्त कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
—