कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला श्रम बन्धु बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि श्रम विभाग द्वारा 40 प्रकार के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्य करने वाले श्रमिकों का पंजीकरण करा कर विभिन्न योजनाओं को लाभ दिया जाये।
बैठक में बताया गया कि जनपद में कुल 70438 श्रमिक पंजीकृत हैं। वर्ष 2022-23 में 1315 श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया है। भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्य में योजित 18 से 60 वर्ष तक के ऐसे श्रमिक जिन्होंने 12 माह में कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो, अपना पंजीकरण 40 रू0 पंजीयन शुल्क ऑनलाइन जमा कर जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से कराया जा सकता है। प्रति वर्ष 20 रू0 देकर पंजीकरण का नवीनीकरण करा सकते हैं। श्रमिक अपने पंजीकरण की निरंतरता बनाये रखें तभी उन्हें बोर्ड द्वारा संचालित हितकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है। उ0प्र0 भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के लिये मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरूस्कार योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना, निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना, निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना, अटल आवासीय विद्यालय निर्माणाधीन परियोजना आदि संचालित हैं।
बैठक में, सहायक श्रम आयुक्त अपर मुख्य अधिकारी, अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग,उपायुक्त उद्योग, आपूर्ति एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
—–