वार्षिक ऋणयोजना 2023-24 का हुआ विमोचन
कासगंज: जिला सलाहकार समिति तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति दिसंबर 2022 तिमाही का आयोजन विगत 22 मार्च को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में किया गया।
जिसमे वार्षिक ऋण योजना/जिला ऋण योजना 2023-24 में 2757 करोड़ की योजना की पुस्तिका का विमोचन किया गया, इस बैठक में दिसंबर तिमाही तक बैंकों द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा की गई, इस बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक बलिन्दर सिंह द्वारा बताया गया कि दिसंबर तिमाही 2022 तक वार्षिक ऋण योजना के लक्ष्य 2394 करोड़ के सापेक्ष 1170 करोड़ की उपलब्धि रही जो कि 49ः थी व उन्होनें सभी बैंको को विभिन्न शासकीय योजनाओं में लंबित पत्रवालिओ को निस्तारित करने हेतु कहा ताकि बैंको की उपलब्धि मार्च तिमाही तक बढ़ सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने कहा कि सभी बैंकों को स्वयं सहायता समूह के खाता खोलने व उनको ऋण प्रदान करने में कोताही नहीं बरतनी चाहिए, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु एन.आर.एल.एम विभाग की पहल के तहत ही एस.एच.जी शुरूरात की गई है, अतः बैंकों का भी कर्तव्य है कि जो भी महिलाएं इन समूहों से जुड़ी हुई है उनके समूहों के खाते समय से खोल कर व उनको ऋण प्रदान करके उनकी मदद करें व उनको आगे बढ़ने में सहयोग प्रदान करें।
जिला विकास अधिकारी संजय कुमार ने एन.आर.एल.एम योजना के अंतर्गत बैंकों की समीक्षा की व अधिक समूहों के खाते समय से खोलने हेतु कहा साथ ही उन्होने सभी बैंकों को समूहों की लंबित ऋण पत्रावलियों को समय से निस्तारित करने हेतु कहा, एजीएम नाबार्ड आशुतोष आनंद ने कृषि आधार भूत संरचना निधि फंड के बारे में उपस्थित अधिकारियों को बताया व उन्होने आशा व्यक्त की वार्षिक ऋण योजना के लक्ष्यों को प्राप्त करने में बैंक भरसक प्रयास करेंगे, भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ से आए एलडीओ मार्कंडेय चतुर्वेदी ने बताया कि जिन बैंकों का ऋण जमानुपाद निर्धारित मानक 60 प्रतिशत से कम है, उन्हें अधिक प्रयास करने होगें व क्रमिक रूप से प्रगति सुनिश्चित करनी होगी, उन्होनें सरकारी योजनाओं में बैंकों को 30 मार्च से पहले सभी लंबित ऋण पत्रवालिओ को निस्तारित करने हेतु कहा, इस
बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ से एलडीओ मार्कंडेय चतुर्वेदी, नाबार्ड से एडीएम आशुतोष आनंद संजय कुमार जिला विकास अधिकारी, सुमित कुमार चौहान, जिला कृषि अधिकारी, दुष्यंत कुमार उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र कासगंज, आर के सागर जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी, गिरीश चंद्र मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अर्चना सोनकर, डुडा अधिकारी मत्स्य विभाग, सुबोध कुमार जिला उद्यान अधिकारी, एमके अग्रवाल सीबीओ, अग्रणी बैंक अधिकारी ,वरून कुमार एफ.एल.सी सलाहकार एच.डी अग्रवाल आर सेटी निदेशक चंद्रवीर सिंह व जनपद कासगंज के समस्त बैंकों के बैंक समन्वयक उपस्थित रहे।
——————