कासगंज: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सतीश कुमार ने जनपद के पूर्व सैनिकों एवं दिवंगत सैनिकों की पत्नियों को सूचित किया है कि बुद्ववार 15 जून 2022 को प्रातः 9 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में बीएसए कार्यालय के सामने स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कासगंज में निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। कैम्प में रक्तचाप, शुगर, हृदय रोग, हड्डी रोग, ईसीजी, नेत्र रोग एवं स्त्री रोग आदि की निःशुल्क जांच के बाद दवाइयां भी निःशुल्क दी जायेंगी।
समस्त पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से अनुरोध है कि 15 जून को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में समय से पहुंच कर निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण कराकर निःशुल्क दवायें भी प्राप्त कर अवसर का लाभ उठायें।
————-