कासगंज: जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, पुलिस कार्यालय के पीछे, कलेक्ट्रेट परिसर, कासगंज में आज शुक्रवार 16 दिसम्बर 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे से विजय दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सतीश कुमार ने जनपद के 1971 इण्डो पाक युद्व के सभी प्रतिभागी पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों की पत्नियों, द्वितीय विश्व युद्व शहीद सैनिकों की पत्नियों एवं वीरता पुरूस्कार प्राप्त सैनिकों से अनुरोध किया है कि निर्धारित समय एवं स्थान पर पहुंच कर समारोह में प्रतिभाग करें। इस अवसर पर युद्व में जनपद के पूर्व सैनिकों को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य, साहस एवं वलिदान के लिये सम्मानित किया जायेगा।
—————
