कासगंज: अपर जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं को किया सम्मानित।
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी एके श्रीवास्तव एवं जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सतीश कुमार द्वारा अमर जवान चित्र पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं ने शहीदों के प्रति श्रद्वांजलि अर्पित की तथा दो मिनट का मौन रखा गया।


सेना मेडल प्राप्त ऑनरेरी कैप्टन अजय पाल सिंह एवं कैप्टन ओमपाल सिंह को माला पहनाकर एवं शाल उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात जनपद के 1971 इण्डो पाक युद्व के सभी प्रतिभागी पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों की पत्नियों, द्वितीय विश्व युद्व शहीद सैनिकों की पत्नियों एवं वीरता पुरूस्कार प्राप्त सैनिकों को माला पहना कर शाल उढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा युद्व में जनपद के पूर्व सैनिकों को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य, साहस एवं वलिदान की सराहना की गई। इस अवसर पर मासिक सैनिक बन्धु बैठक में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं, शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनकर उनका शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया।
—————
