कासगंज: दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा की विभिन्न गतिविधियों के समुचित क्रियान्वयन एवं समर्थ पोर्टल के माध्यम से सत्त अनुश्रवण तथा हितधारकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन 02 नवम्बर, 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे से विकास भवन परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में किया जायेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने उक्त जानकारी देते हुये सम्बंधित अधिकारियों, समस्त एसआरजी, एआरपी तथा प्रमुख शिक्षाविदों से कार्यशाला में समय से उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
————