सोरों अस्पताल में महिलाओं और बच्चों के उपचार के लिये शीघ्र चालू करायें ओपीडी-जिलाधिकारी

कासगंज (सू0वि0)।जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में देर सायं तक जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक करते हुये कहा कि इस कोरोना काल में नान कोविड महिलाओं और बच्चों को समुचित उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोरों पर शीघ्र ही ओपीडी चालू करा दी जाये। जिससे महिलाओं और बच्चों को इलाज के लिये भटकना न पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संकमण को नियंत्रित करने तथा मरीजों को तत्काल समुचित उपचार तथा आॅक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये प्रभावी कार्यवाही की जाये। जनप्रतिनिधियों एवं धर्मगुरूओं का सहयोग लेकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित किया जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निबटने की पूरी तैयारियां शीघ्र पूर्ण कर ली जायें। जिससे समय पर कोई समस्या उत्पन्न न हो। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहावर में आॅक्सीजन प्लांट के लिये अभी से बेडों तक पाइप लाइन फिटिंग का कार्य शुरू करा दिया जाये। जिला संयुक्त चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंजडुण्डवारा में आॅक्सीजन प्लांट स्थापना का अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुका है, जो कार्य शेष है उसे शीघ्रता से पूरा कराया जाये। कासगंज के बिड़ला हाॅस्पीटल में कोरोना जांच के लिये आरटीपीसीआर लैब लगभग तैयार हो चुकी है। इसे शीघ्र संचालित कराया जाये।

जिलाधिकारी ने एमओआईसी अमांपुर के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये उनका स्पष्टीकरण लेने व वेतन रोकने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार, एडीएम ए0के0श्रीवास्तव, एसीएमओ डा0 अतुल सारस्वत, डा0 अंजुश एवं समस्त एमओआईसी व सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *