कासगंज: योजनाओं में अपेक्षित प्रगति न होने पर जिलाधिकारी नाराज
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ आम जनता को आसानी से सुलभ होना चाहिये। आमजन के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो, इस दृष्टि से जनपद के समस्त अवैध प्रसव केन्द्रों, अल्ट्रासाण्उड सेन्टरों तथा क्लीनिकों पर छापेमार कार्यवाही कर उन्हें सीज करवाया जाये।
आयुष्मान कार्ड के बनाने में जनपद की स्थिति खराब होने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि रैंकिंग खराब होने के जिम्मेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाये और यदि एह माह में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलती है तो निलम्बन की कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी ने एमओआईसी सोरों के कार्य व विभिन्न कार्यक्रमों में खराब प्रगति होने पर उनको उक्त पद से हटाने हेतु निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एसीएमओ व डिप्टी सीएमओ को विकासखण्ड वार जिम्मेदारी सौंपने के भी निर्देश दिये साथ ही कहा कि जिसे भी नोडल बनाया जाये वह स्वयं अपने ब्लाक का निरीक्षण कर व्यवस्थायें बनवाये।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा रोगी कल्याण समिति की मद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कराये गये कार्यो की प्रगति को पीपीटी के माध्यम से स्वयं देखा।
बैठक में उक्त के अतिरिक्त मयंत्रा एप, लैक्टेषन मैनेजमेन्ट यूनिट, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि की भी विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, मुख्य चिकित्साधिकारी तथा सम्बंधित अधिकारी एवं समस्त एमओआईसी उपस्थित रहे।
————