कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि जनपद की ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउण्टेंट-कम-डाटा एण्ट्री आपरेटर की मृत्यु/त्याग पत्र आदि के कारण रिक्त हुये पदों पर तैनाती हेतु निर्धारित समय सारिणी के अनुसार सम्बंधित 10 ग्राम पंचायतों द्वारा चयन की कार्यवाही की जानी है। जिसके लिये 18 मई से 03 जून 2022 तक आवेदन पत्र समस्त सूचनायें अंकित कर व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड डाक से अपनी ग्राम पंचायत, विकास खण्ड कार्यालय अथवा डीपीआरओ कार्यालय, विकास भवन, कासगंज में जमा कराये जा सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप व अन्य जानकारी वेबसाइट ूूूण्चंदबींलजपतंरनचण् दपबण्पद डब्लू डब्लू डब्लू डॉट पंचायतीराजयूपी डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध है। समस्त चयन प्रक्रिया शासनादेश में दिये गये प्राविधानों के अनुरूप संचालित होगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि विकास खण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत भैंसोरा बुजुर्ग, छावनी, विकास खण्ड सोरों की ग्राम पंचायत बनूपुर पुख्ता, चन्द्रपुरा गऊपुरा, विकास खण्ड अमांपुर की ग्राम पंचायत कोडरा, विकास खण्ड पटियाली की ग्राम पंचायत कुढा, गोढा व थाना दरियावगंज तथा विकास खण्ड सिढ़पुरा की ग्राम पंचायत चांदपुर मेमढा एवं नगला पटवारियान में पंचायत सहायक के रिक्त पदों पर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार चयन कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *