बदायूँ शिखर
साफ सफाई कार्य में शिथिलता क्षम्य नहीं होगी-जिलाधिकारी
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने सभी को रक्षाबन्धन की बधाई और शुभकामनायें देते हुये कहा कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण को नियंत्रित करने तथा संचारी रोगों की रोकथाम के लिये प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को पूरे जिले में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शासन स्तर पर भी समीक्षा होती है। रक्षाबन्धन के दृष्टिगत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी स्थानों पर व्यापक रूप से साफ सफाई करायें, कूड़ा हटवायें और मार्गों के दोनों ओर चूना डलवायें। साफ सफाई कार्य में शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कहीं कोरोना संक्रमित मिलते हैं तो उनके घरों के आसपास, गली, मुहल्ले के साथ ही घरों के अन्दर भी सेनेटाइजेशन कराना सुनिश्चित करें। अभी बरसात का सीजन चल रहा है अभी तक अच्छा कार्य हुआ है, अगले एक माह और मेहनत करनी है। समस्त खण्ड विकास अधिकारी व समस्त सहायक विकास अधिकारी ंपंचायत, सुनिश्चित करें कि कुछ गांवों में अधिक साफ सफाई की समस्या है वहां मनरेगा या किसी अन्य प्रकार से प्राथमिकता के साथ स्वच्छता कार्य करायें। यदि कहीं ब्लीचिंग या सोडियम हाइपोक्लोराइड की कमी है तो सीएमओ कार्यालय से प्राप्त कर लें। कोई समस्या है तो तुरंत मुझसे या मुख्य विकास अधिकारी से संपर्क कर निस्तारण करायें।
कोविड-19 महामारी के संक्रमण को नियंत्रित करने तथा संचारी रोगों की रोकथाम एवं रक्षाबन्धन के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार रविवार को भी जिलेे के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई कार्य एवं सेनेटाइजेशन कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा पूरे अभियान की सघन माॅनीटरिंग की गई तथा मच्छरों तथा संचारी रोगों से बचाव के लिये नालियों को साफ सुथरा रखने, कहीं गंदगी कूड़े के ढेर व जलभराव न होने देने, हैण्डपम्पों के आसपास सफाई रखने आदि के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र के निर्देशन में डीपीआरओ तथा खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से गांव गांव कर्मचारियों, सचिवों की ड्यूटियां लगाकर स्वच्छता अभियान को गति प्रदान की गई।
जिले में साप्ताहिक दो दिवसीय लाॅक डाउन के दौरान कानून व्यवस्था का पालन कराने के लिये सेक्टर स्कीम के तहत जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों को तैनात कर क्षेत्रवार जिम्मेदारियां सौंपी गयीं। हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों मंे विशेष निगरानी की गई। मास्क न लगाने वाले लोगों तथा दो पहिया, चार पहिया वाहनों पर बेवजह सड़कों पर घूमने वालों को सख्त हिदायत दी गई। लोगों से आह्वान किया गया कि घरों पर ही रहंे, मास्क लगायें तथा सामाजिक दूरी बनाये रखें।