कासगंज- जेसीआई कासगंज जागृति संस्था की पदाधिकारियों और सदस्याओं द्वारा 14 मार्च को कासगंज के आवास विकास स्थित कॉलोनी के एक निजी फार्म हाउस में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ होली उत्सव मनाया गया। इस दौरान संस्था की पदाधिकारियों और सदस्याओं द्वारा आपस में एक प्रतियोगिता भी रखी जिसमें विजई प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया गया। एक दूसरे के गुलाल एवम रंग लगाकर आगामी होली के पवित्र त्यौहार की गले मिलकर शुभकामनाएं भी दीं। साथ ही संस्था के माध्यम से होली के पवित्र त्यौहार पर हानिकारक रंगों, केमिकल्स के प्रयोग से बचने का भी समाज को सकारात्मक संदेश दिया। कहा कि अच्छे और प्राकृतिक रंगों का ही प्रयोग करें और आपस में भाईचारे के साथ मिलकर होली मनाएं। आपको बता दें कि जेसीआई कासगंज जागृति संस्था सामाजिक और जनहित के तमाम कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है।बाद में भोजन एवम् विभिन्न व्यंजनों का रसास्वादन कराया गया। संस्था की प्रेसिडेंट जेसी लीना अग्रवाल, सेक्रेटरी जेसी सीमा गर्ग, ट्रेज़रर जेसी मिस्टी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से उपस्थित सभी सदस्याओं का आभार प्रकट कर कार्यक्रम को विराम दिया। इस अवसर पर संस्था की प्रेसिडेंट जेसी लीना अग्रवाल, सेक्रेटरी जेसी सीमा गर्ग, ट्रेज़रर जेसी मिस्टी अग्रवाल,फाउंडर जेसी रीता अग्रवाल, जेसी शिल्पी अग्रवाल, जेसी शिल्पी जैन,रिचा गुप्ता, साक्षी अग्रवाल, गौरी अग्रवाल, पारुल, काजल, मानवी,शिल्पी जैन, अशनी, सुषमा अग्रवाल सहित तमाम जेसीआई कासगंज जागृति की सदस्याएं उपस्थित रहीं।