*सहावर।* गांधी इंटर कालेज सहावर में टीचर्स सेल्फ केयर टीम कासगंज एवं प्राथमिक शिक्षक संघ सहावर के साथियों ने सेवानिवृत शिक्षक साथियो आदरणीय श्री विकार अहमद जी,आदरणीय श्री मोहम्मद जुबैर जी,आदरणीय श्री राजेन्द्र बाबू गोला जी,श्री गोपी चंद्र जी एवं श्री लियाकत हुसैन जी को प्रमोद कुमार जी ने अपने बिदाई गीत के साथ सभी ने नम आंखों से बिदाई दी।

कार्यक्रम की अद्यक्षता आदरणीय यादराम सर द्वारा की गई। सेवानिवृत सभी साथियों ने कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के दौरान अपने कार्यकाल के अनुभव सभी साथियों के साथ शेयर किए एवं सभी साथियों का इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया।

आदरणीय विकार अहमद जी ने अपने विचार रखते हुई टीचर्स सेल्फ केयर टीम कासगंज की तारीफ की और प्रत्येक शिक्षक साथी को इस से जुड़ने की अपील की।

जिला संयोजक सौरभ विहान ने बताया कि आदरणीय श्री विकार अहमद जी ने सेवानिवृत होने तक टीचर सेल्फ केयर टीम में अपना निरंतर सहयोग किया और अभी तक कोई भी अपना सहयोग नहीं छोड़ा अब तक टीचर्स सेल्फ केयर टीम 104 दिवंगत साथीयो के परिवारों को लगभग 20 करोड़ 69 लाख की मदद कर चुकी है। अब तक कासगंज जिले से 400 से ज्यादा साथी इसमें जुड़ कर अपना सहयोग कर रहे है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदरणीय श्री सचिन कुमार जी (खंड शिक्षा अधिकारी सहावर)एवं विशिष्ट अतिथि आदरणीय श्री अरविंद शर्मा जी एवं आदरणीय श्री योगेश कुमार कुशवाह संरक्षक टीचर सेल्फ केयर टीम(TSCT) एवं ब्लॉक सहावर के समस्त ए.आर.पी मोहदय उपस्थित रहे,कार्यक्रम का आयोजक में टीचर्स सेल्फ केयर टीम जिला कासगंज से ( जिला संयोजक श्री सौरभ विहान), श्री विनोद कुमार (जिला प्रवक्ता कासगंज),सह संयोजक-आदरणीय श्याम बाबू , आदरणीय श्री प्रमोद कुमार , आदरणीय श्री लक्ष्मी स्वरूप प्रधान ),श्री मती वंदना कुमारी (सह संयोजिका महिला विंग TSCT),श्री मानपाल जी (ब्लॉक संयोजक सहावर) ,श्री नेक सिंह जी( ब्लॉक प्रबक्ता सहावर TSCT), श्रीमती अर्चना जैन(सह संयोजिका ब्लॉक सहावर,अन्य सक्रिय साथियो में सुरेश कुमार जी,सुनील कुमार,प्रमोद कुमार मलिखान सिंह,भानु प्रताप ,नीलोफ़र,संगम,अनीता सिंह श्रीमती शगुफ़्ता, श्रीमती उषारानी,आकांक्षा मिश्रा,अर्चना जैन,

गरिमा कुशवाहा,सोनम चौधरी,निर्मला,आभा वर्मा, मंजू,कविता एवं प्राथमिक शिक्षक संघ,सहावर (कासगंज)के सभी साथी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *