*सिढ़पुरा।* धुमरी रोड अबाजका कार्यालय के सामने निर्माणाधीन प्लॉट में मिट्टी भराव का कार्य चल रहा था ट्रैक्टर के ड्राइवर की लापरवाही से ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई जिससे निर्माणाधीन मकान की नीव अपनी जगह से खिसक निर्माणाधीन मकान मालिक की मानें तो इससे उनका काफी नुकसान हुआ है

प्लॉट के कार्य में लगे हुए लेबर के लोग बाल-बाल बच गए किसी के हताहत होने की खबर नहीं है समाचार लिखे जाने तक ट्रैक्टर मालिक एवं प्लॉट मालिक के बीच हुए नुकसान के मामले में कोई सुलहनामा नहीं हो सका है।
