कासगंज: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हर वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी वित्तीय साक्षरता सप्ताह 14 से 18 फरवरी 2022 तक डिजिटल चुनो, सुरक्षा के साथ, थीम पर मनाया जा रहा है। इस थीम के अंतर्गत तीन विषय-डिजीटल लेनदेन में सुविधा, डिजिटल लेनदेन में सुरक्षा तथा उपभोक्ता संरक्षण निर्धारित किये गये हैं।
उक्त जानकारी देते हुये जिला अग्रणी प्रबन्धक बलिंदर सिंह ने बताया कि वित्तीय साक्षरता सप्ताह एक केंद्रित अभियान के माध्यम से हर साल प्रमुख विषयों पर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिये रिजर्व बैंक आफ इण्डिया की एक पहल है। ग्राम मुसावली और अथैया ग्रामों में वित्तीय साक्षरता केन्द्र कासगंज द्वारा डिजीटल लेनदेन में सुविधा, सुरक्षा व उपभोक्ता संरक्षण के सम्बन्ध में ग्रामीणों को जानकारी देने के लिये कैम्पों का आयोजन किया गया। इन कैंपों में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। ग्रामीण समुदाय को जागरूकता और वित्तीय साक्षरता ज्ञान देने के लिये पोस्टर, आडियो और पत्रक आदि वितरित किये गये।
कैम्पों में ग्रामीणों को बैंकिंग कार्ड्स, एईपीएस, ई-वालेट्स, माइक्रो एटीएम, नेफ्ट, आरटीजीएस, आईएमपीएस, यूपीआई, यूएसएसडी, फोन पे, पेटीएम की जानकारियां दी गईं। जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक ने लोगों को कैशलेस ट्रांजेक्शन व डिजीटल उत्पादों के उपयोग करने पर होने वाले फायदों की जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबन्धक बलिंदर सिंह, एफएलसी सहायक दिवाकर शर्मा, एचडी अग्रवाल ने लोगों को डिजिटल प्रोडक्ट्स का सावधानी पूर्ण उपयोग करने के लिये विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राधे श्याम, बैंक बीसी पुष्पेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
