(त्यौहार के दिन साफ-सफाई, पानी और बिजली की न रहे कोई समस्या -डीएम)
(जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से की मिलजुल कर त्यौहार मनाने की अपील)
(जहरीली शराब बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई।
कन्ट्रोल रूम नम्बर 9454417386 जारी)
कासगंज: डीएम हर्षिता माथुर व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से आगामी 17 ,18 व 19 मार्च 2022 को होने वाले त्यौहार होलिका दहन, होली, शबे बरात को शांतिपूर्वक तरीके से मनाये जाने के उद्देश्य से जनपदीय शान्ति समिति (पीस कमेटी) के प्रतिनिधियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा सामान्य निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से जिले में सम्पन्न हुआ है, उसके लिये आप सभी बधाई के पात्र हैं। आगामी त्यौहारों को सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ मिलजुल कर मनायें। ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे दूसरे समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे। सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश एवं अन्य सभी व्यवस्थायें चाकचौबन्द रखी जायें।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में पर्याप्त रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशासन के साथ-साथ जनपद के सभी धर्म के माननीय लोगों की भी जिम्मेदारी होती है कि हम सब साथ मिलकर त्यौहारों को मनाएं और भाईचारे की मिसाल दें। उन्होंने कहा सभी को सर्तक रहने की आवश्यकता है। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी। अगर किसी की खुराफात करने की सोच हो तो जिला छोड़कर चला जाये। असामाजिक तत्वों को पनपने नहीं दिया जायेगा और उनके मंसूबों को किसी भी दशा में कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होने कहा कि यदि कोई बच्चा किसी पर रंग डाल देता है तो उसे अन्यथा न लें, होली रंगो का त्यौहार है उसे प्रेम पूर्वक मनाया जाए, मुस्लिम धर्म के लोग जुमे की नमाज अदा करने जाएंगे। उसमे हिन्दुओं का सहयोग आवश्यक है।
बैठक में उपस्थित समस्त धर्म गुरुओं व प्रतिष्ठित लोगों जनपद के समस्त जनमानस से जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने अपील की, कि अपने अपने बच्चों को यह संदेश जरूर दें कि प्रेमभाव से होली खेलें। आपस में मनमुटाव द्वेष भावना न रखें होली में सभी लोग प्रेम पूर्वक गले मिलते हैं, अच्छे से होली मनाते हैं इसका ध्यान रखते हुए होली का त्यौहार मनाया जाए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया जा रहा है किसी भी असुविधा की स्थित में कन्ट्रोल रूम नम्बर 9454417386 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने समिति के सदस्यों से जहरीली शराब के बनने या बिकने पर भी सतर्क दृष्टि बनाये रखने की अपील की। बैठक में उपजिलाधिकारी सहावर, पटियाली, तहसीलदार कासगंज सहित समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, धर्मगुरू, वरिष्ठ समाजसेवी गण एवं समस्त संभात नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *