कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आज तहसील पटियाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तहसील स्थित विभिन्न अनुभागों व पटलों का निरीक्षण किया तथा अलमारियों में रखे हुये विभिन्न अभिलेखों एवं रजिस्टरों को चैक करते हुए सम्बन्धित कर्मियों से आवश्यक पूंछताछ की।
जिलाधिकारी ने राजस्व संग्रह, भूलेख, भू राजस्व, दाखिल खारीज, खसरा खतौनी वाद निस्तारण, उपजिलाधिकारी व तहसीलदार न्यायालय आदि समस्त पटलों का निरीक्षण करते हुए कहा कि अभिलेखों एवं रजिस्टरों में अंकित प्रविष्टियों को कम्प्यूटर मंे भी समय से फीड किया जाये तथा सूचनाओं को अद्यतन रखा जाये। कोई भी प्रविष्टि लापरवाही में ऐसे ही न छोड़ी जाये। जिससे सभी कार्य समय से सम्पादित हो सकें। समस्त अभिलेखों और पत्रावलियों का रखरखाव क्रमबद्ध करके अच्छे ढंग से किया जाये। अधिकारी, कर्मचारी नियमित रूप से अपने पटलों पर समय से उपस्थित रह कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। किसी भी कार्य को लटकायें नहीं। अपने सभी कार्य समय से पूरे करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से निर्देश दिये कि तहसील परिसर के सीसीटीवी कैमरे संचालित रखे जायें। जो वाद लम्बित चल रहे हैं उनका निस्तारण शीघ्रता से कराया जाये तथा उन्होने कहा कि लेखपालों के द्वारा सत्यापन के लिये पैसे मॉगे जाने की शिकायतें मिलती रहती हैं यदि किसी शिकायत की पुष्टि होती है जो दोषी लेखपाल के विरूद्ध एफआई आर दर्ज करायी जायेगी।
तहसील के दस बड़े बकायेदारों की सूची व सबसे कम वसूली करने वाले अमीनों की भी जानकारी जिलाधिकारी ने ली तथा पुराने वादांे की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि संग्रह अमीन अपने बस्तों तथा भू अभिलेखों के बस्तों का रखरखाव व्यवस्थ्ति ढंग से करें। पत्रावलियों में अनावश्यक विलम्ब न किया जाये।
उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने दरियावगंज झील के प्राकृतिक सौन्दर्य का भी दर्शन किया तथा झील में फरूर्खाबाद नहर से निकली माइनर के माध्यम से पानी उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिये। जिस हेतु आवश्यकतानुसार माइनर की सिल्ट सफाई कराने के लिए भी निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी प्रेम नारायण सिंह, तहसीलदार सहित तहसील के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *