बदायूँ शिखर
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने मंगलवार को प्रातः 10 बजे, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र के साथ कासगंज के बिलराम गेट स्थित कार्यालय अधिषाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड (षहरी) का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में उपस्थिति रजिस्टर चैक करने पर कई कार्मिक अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये दो दिन के अन्दर उनसे स्पष्टीकरण लेने के निर्देष दिये। कार्यालय में उपलब्ध षिकायत पंजिका पर 17 अगस्त 2020 के बाद षिकायतों का अंकन नहीं था। जबकि विद्युत विभाग की विभिन्न स्तर पर काफी षिकायतें प्राप्त होती हैं। जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि षिकायत पंजिका को प्रतिदिन अद्यतन करते हुये प्राप्त षिकायतों का निस्तारण समयबद्वता से सुनिष्चित किया जाये। षिकायतों के निस्तारण में लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।