कासगंज: शेष दुकानों हेतु 06 मार्च से शुरू होंगे आवेदन, 14 मार्च को होगा व्यवस्थापन।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की उपस्थिति में आवेदकों के समक्ष गत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आबकारी की दुकानों का व्यवस्थापन ई-लॉटरी के माध्यम से सफलतापूर्वक किया गया।
जनपद कासगंज में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु आबकारी दुकानों के नवीनीकरण के पश्चात अवशेष अव्यवस्थित देशी शराब की 04, विदेशी मदिरा की 06 फुटकर दुकानों एवं 01 मॉडल शॉप के सापेक्ष ई-लॉटरी से व्यवस्थापन हेतु देशी मदिरा की 02 दुकानों पर 11 आवेदन, विदेशी मदिरा की 04 दुकानों पर 24 आवेदन एवं 01 माडल शॉप पर कुल 05 आवेदन प्राप्त हुये। जिनका व्यवस्थापन ई लॉटरी के माध्यम से गत दिवस 28 फरवरी 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि ई-लॉटरी प्रक्रिया में व्यवस्थित कुल 07 दुकानों से कुल रू0 68,17,000 की धनराशि बेसिक/लाइसेंस फीस के रूप में प्राप्त होगी। ई-लॉटरी के प्रथम चरण से अवशेष देशी मदिरा की 02 एवं विदेशी मदिरा की 02 दुकानों का व्यवस्थापन आबकारी नीति 2023-24 में दी गयी समय सारिणी के अनुसार द्वितीय चरण की ई-लॉटरी हेतु आवेदन पत्र 06 मार्च 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 10 मार्च 2023 को सायं 5 बजे तक प्रस्तुत किये जायेंगे। 14 मार्च 2023 को दोपहर 12ः30 बजे से ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से व्यवस्थापन सम्पन्न कराया जायेगा।
———–