आपसी सौहार्द, भाईचारा बनाये रखने में करें पूर्ण सहयोग-डीएम

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने कलेक्ट्रेट सभागार मंे पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर जिले के समस्त वर्गों के धार्मिक गुरूओं एवं संभ्रांत नागरिकों से सीधा संवाद कर शासन, प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये आगामी त्यौहारों पर आपसी सौहार्द, भाईचारा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग का आह्वान किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक संवेदनशील मामलों में माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिये पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। विशेष दिवसों को शक्ति का प्रदर्शन न करके स्नेह का प्रदर्शन करके मनायें। आप लोग कोई ऐसा मौका न आने दें कि हमें कोई कड़ी कार्यवाही करनी पड़े। कहीं कोई अप्रिय घटना की संभावना हो तो हमारे संज्ञान में लायें। यह जनपद गंगा जमुनी तहजीब और आपसी सौहार्द की मिसाल रहा है। इसी भाईचारे को बनाये रखें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का प्रयोग तेज आवाज में न करें। आवाज उसी परिसर में ही रहे। रमजान, ईद का त्यौहार तथा अक्षय तृतीया आदि के दृष्टिगत समस्त धर्मगुरू और संभा्रंत नागरिक जनपद में आपसी सौहार्द, सामाजिक समरसता तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पूर्ण सहयोग करें। जनपद में बिना अनुमति के कोई भी शोभा यात्रा या धार्मिक जुलूस नहीं निकलेगा। केवल परम्परागत कार्यक्रमों को ही अनुमति दी जायेगी। किसी नई परम्परा की शुरूआत नहीं होने दी जायेगी। कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्माद या झूठी अफवाहें फैलाने वालों व अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। धार्मिक कार्यक्रम, पूजा पाठ निर्धारित स्थान पर ही हों। सड़क मार्ग या यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन नहीं होना चाहिये। त्यौहारों पर आपसी सौहार्द, भाईचारा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखें।
समस्त धर्मगुरूओं एवं संभा्रंत नागरिकों द्वारा आश्वासन दिया गया कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पूर्ण सहयोग करते हुये पुलिस एवं प्रशासन की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। बैठक में एडीएम ए0के0 श्रीवास्तव, एएसपी अनिल कुमार, सभी एसडीएम, सीओ तथा एसओ एवं सभी वर्गों के धर्मगुरू एवं संभ्रात नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *