कलेक्ट्रेट पर बैठक कर नकल विहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के दिये सख्त निर्देश,03 जोनल व 08 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर तैनात हैं स्टेटिक मजिस्ट्रेट

कासगंज: माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 द्वारा 24 मार्च से 12 अप्रैल, 2022 तक जनपद के 69 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षायें सम्पन्न कराई जा रही हैं।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने गुरूवार को कासगंज के परीक्षा केन्द्रों श्रीगणेश इंटर कालेज, बीएवी इंटर कालेज तथा सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कालेज का औचक निरीक्षण कर परीक्षा केन्द्रों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। निर्देश दिये कि प्रत्येक दशा में सीसीटीवी कैमरे संचालित रखे जायें। प्रश्नपत्र रखे जाने वाले कमरे में सीसीटीवी हर समय चालू हालत में रहें। परीक्षार्थियों की गेट पर ही अच्छे ढंग से तलाशी की जाये। परीक्षा केन्द्रों पर सफाई कार्य व पानी आदि पिलाने पर तैनात कर्मियों पर विशेष नजर रखी जाये। हिजाब में आने वाली छात्राओं की भी महिला आरक्षी द्वारा गेट पर ही भली प्रकार जांच कराई जाये।
इससे पूर्व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर कड़े निर्देश दिये कि नकल विहीन परीक्षायें कराने के लिये हरसंभव प्रयास किये जायें। परीक्षा केन्द्रों की समस्त गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाये। सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा समय से 45 मिनट पहले पहुंचना सुनिश्चित करें। प्रश्नपत्र की अलमारी प्रथम बार खोलने के बाद सील करा दी जाये। वितरण के बाद बचे हुये प्रश्नपत्र अलग अलमारी में रखे जायें। परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी पर तैनात लिपिकीय स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अपने हस्ताक्षर से परिचय पत्र जारी करें। ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों के अतिरिक्त परीक्षा केन्द्रों पर किसी का भी प्रवेश निषिद्व रहेगा। परीक्षा के बाद सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में उत्तर पुस्तिकाओं की सीलिंग, पैकिंग कराकर चार पहिया वाहन से बण्डल पुलिस फोर्स के साथ संकलन केन्द्र पर पहु्रंचाये जायें। वित्त विहीन परीक्षा केन्द्रों पर विशेष नजर रखी जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण, नकल विहीन और व्यवस्थित ढंग से परीक्षायें सम्पन्न कराने के लिये जनपद के समस्त 69 परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट 03 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 08 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात हैं। इसके अतिरिक्त एक जोनल एवं 02 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 08 स्टेटिक मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गये हैं। नकल पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण हेतु 06 सचल दल तैनात हैं। परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है। वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षायें कराई जा रही हैं। सीसीटीवी कैमरों के सामने ही प्रश्नपत्र खोले जायें और उत्तर पुस्तिकायें सील्ड की जायें। राज्य स्तरीय तथा जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम से समस्त परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखी जा रही है। नकल करने तथा कराने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल, नोटबुक या अन्य कोई यांत्रिक व इलैक्ट्रानिक डिवायस ले जाना प्रतिबन्धित है। अनुचित साधनों का प्रयोग करते परीक्षार्थियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। परीक्षा केन्द्र के आसपास फोटो स्टेट, स्कैनिंग आदि की दुकानें परीक्षा दिवस में बन्द रहेंगी तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबन्धित रहेगा। झूठी अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपरजिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, एएसपी अनिल कुमार, डायट प्राचार्य, डीआईओएस, बीएसए, सभी जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित सम्बन्घित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *